जिंदगी एक साँप सीढ़ी है
मै जब भी ऊपर जाना चाहता हु
साँप तैयार होता है
मुझे निचे लाने के लिए
कभी ये कर्ज की शक्ल में आता है
तो कभी मर्ज की शक्ल में
वैसे तो मै कोशिश करता हु की
इससे बच जाऊ
पर लगता है
इसकी पांसो से दोस्ती है
अक्सर मै इसकी नजर बचा के
ऊपर निकल गया हु
तब उसने मुझे इस कदर देखा है
जैसे मै ही इसको निगल गया हु
कभी ये
अफसर की अक्ल में होता है
तो कभी
किसी फर्जी दोस्त की शक्ल में
अमूमन
इसके चंगुल से बचना मुश्किल होता है
क्योंकि
जकड़ना इसकी फितरत है
और
शायद फंस जाना
मेरी
खैर
मै भी हारने वालो में से नहीं हु
वक़्त की बिसात पे
अपनी सांसों के पांसे फेकते रहूँगा
और
आज नहीं तो कल
खेल को जीत ही जाऊंगा