अब मैंने बरदाश्त करना सीख लिया है
इस अकेलेपन को
इस तनहाई को
सुनी दीवारों को
इस अँधेरे को
लोगो के तानो को
अपनों के उलाहनो को
अब मैंने बरदाश्त करना सीख लिया है
दुश्मन की चाल को
अपनों के जाल को
अब मैंने बरदाश्त करना सीख लिया है
परायों के जुल्म को
अपनों के इल्म को
अब मैंने बरदाश्त करना सीख लिया है
दूसरो के वार को
अपनों के प्यार को
मैंने हर " नकाब " को बरदाश्त करना सीख लिया है
" नकाबो " की मुस्कुराहटो को
उनके " अपनेपन " को
अब मैंने बरदाश्त करना सीख लिया है
और भी काफी कुछ सीखा है मैंने
जैसे
खुद से नफरत करना
जजबातों का गला घोटना
खुद से अजनबी होना
साँस लेना
और
उसे याद रखना
की साँस लेना है
और फिर
कुछ देर और
जिन्दा रहना
बस नहीं
सीख पाया हु
मै अब तक
तुम्हे भूलना
और
तुम्हारे बगैर जीना
और शायद सीख भी नहीं पाउँगा
~ अभय
No comments:
Post a Comment