Tuesday, February 14, 2012

वक़्त की गलती

जब भी मैंने मिलना चाहा, तो तुम्हारे पास वक़्त नहीं था

शायद ही कभी तुमने मिलना चाहा

पर तब भी तुम्हारे पास वक़्त नहीं था

कभी हम दोनों ने मिलना चाहा पर वक़्त को ये मंजूर नहीं था



मै जानता हु ये सिर्फ वक़्त की गलती है

No comments:

Post a Comment