जिंदगी......जिंदगी के बगैर
कभी तेरी ख़ामोशी
कभी तेरा गुस्सा
कभी तेरी आँखें
और
उनमे झलकता प्यार
कभी तेरा इनकार
कभी तेरा इकरार
कभी तेरी यादें
कभी तेरे ख्वाब
कभी तेरी चिठ्ठी
कभी तेरी तस्वीर
कभी तेरा ख्याल
और
कभी उसका जाल
कभी सिर्फ तेरा अहसास
तो
कभी तेरी गर्म सांस
कभी लगता है की ये सच है
पर
कभी लगता है ये छलावा है
जो भी है
पर
तेरे बिना जीना तो
मुश्किल है
जिंदगी
~ अbhay
No comments:
Post a Comment