Saturday, August 6, 2011

उधार की जिंदगी

पता नहीं

क्यों

हम अपनी

मजबूरियों को

समझदारी का नाम देते है


घोट देते है गला

अपनी आकांक्षाओ का

ओढ़ कर लबादा

अपनी जवाबदारियों का


दबा देते है

अपनी अभिव्यक्ति को

पहन कर मुखौटा

किताबी लब्जों का


खरीदना चाहते है

खुशियों को

चंद रुपयों के बदले में

किसी सब्जी के मानिंद



कोशिश करते है

खुश होने की

लेकर उधार की जिंदगी


चुकाते रहते है

उस कर्ज को

अपनी सांसों से


और


बाट जोहते है

उस मुक्ति की

जिसे हमने


कब का


जिंदगी के बदले में

गिरवी रख दिया है

No comments:

Post a Comment