एक सफ़र वो था एक suffer ये भी है 
वो तेरे साथ था...ये तेरे बगैर है 
उसके कट जाने का गम था 
इसके ना कटने की तकलीफ है
एक सफ़र वो था एक suffer ये भी है 
वो तेरे साथ था...ये तेरे गम में है 
 
उस सफ़र को मै याद करता रहता हु
और उसी की याद में suffer करता हु 
अब तो सिर्फ बाकि है कुछ तस्वीरे 
और अनगिनत यादें 
मुझे तस्वीरे अच्छी लगती है 
और कुछ हद तक यादें भी 
दोनों ही तकलीफ देती है 
पर " जिंदगी " भर साथ तो देती है 
मैंने आज तक तस्वीरों को बदलते हुवे नहीं देखा है 
और ना ही यादों को 
अब इंतजार है इस बात का की ये Suffer 
मुझे उस सफ़र पर ले जाये................ 
......जहा से कोई लौट के नहीं आता है
इक वो भी दीवाली थी, एक ये भी दीवाली है...
ReplyDelete