बड़ी अजीब है मेरी जिंदगी
कभी हसाती कभी रुलाती
कभी खुद रूठती
तो कभी मुझे सताती
काफी जिद्दी सी मेरी जिंदगी
कभी सूरज में तपती
तो कभी बारिश में भीगती
कभी शहद से भी मीठी तो
कभी समंदर से भी नमकीन मेरी जिंदगी
काफी जिद्दी सी मेरी जिंदगी
कभी बेतहाशा दौड़ती
और कभी मुझे दौड़ाती
अपने नखरो से मुझे
लुभाती ये जिंदगी
काफी जिद्दी सी मेरी जिंदगी
No comments:
Post a Comment